Ad Code

Responsive Advertisement

गुजरात: अहमदाबाद में कोरोना का कहर, शहर में लगाया गया नाइट कर्फ्यू


अहमदाबाद में कोरोना के केस एक बार फिर बढऩे लगे हैं। जिससे न सिर्फ सरकारी और महानगरपालिका संचालित बल्कि निजी अस्पतालों में भी उपचार के लिए कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बढ़ते मामलों के मद्देनजर अहमदाबाद नगर निगम ने रात 10 बजे के बाद रेस्तरां, मॉल, शोरूम, पान की दुकानें, क्लब, चाय की दुकान, हेयर सैलून बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद नगर निगम ने आठ वार्डों - जोधपुर, नवरंगपुरा, बोदकदेव, थलतेज, गोटा, पालड़ी, घाटालोदिया और मणिनगर में रात 10 बजे के बाद दुकानें बंद करने का आदेश दिया है। इन आठ वार्डों में रात 10 बजे के बाद रेस्तरां, मॉल, शोरूम, पान की दुकानें, क्लब, चाय की दुकान, हेयर सैलून बंद रहेंगे।



मानेकचौक फूड एंड बेवरेज मार्केट और रायपुर फूड एंड बेवरेज मार्केट भी बंद रहेंगे।

अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा व राजकोट शहरों में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 810 नए केस पाए गए हैं, जोकि पिछले 40 दिनों में पाए जाने वाले सबसे ज्यादा केस हैं। जबकि अब तक गुजरात में 19 लाख 77 हजार 802 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 5 लाख 635 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।

सक्रिय मामले अब 4422 हैं। 586 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,69,361 हुई। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 775 केस सामने आए। इनमें सूरत में सबसे अधिक 206, अहमदाबाद में 187, वडोदरा में 84 व राजकोट में 77 केस दर्ज किए गए। सूरत में 20 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद दो स्कूलों को बंद भी करना पड़ा। गुजरात में कोरोना संक्रमण के अब तक 277397 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 268875 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 4422 लोग की मौत हो चुकी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments