अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के बाद अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा व राजकोट शहरों में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 810 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 2,78,207 हुई। दो नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,424 हुई। सक्रिय मामले अब 4422 हैं। 586 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,69,361 हुई। इससे पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 775 केस सामने आए। इनमें सूरत में सबसे अधिक 206, अहमदाबाद में 187, वडोदरा में 84 व राजकोट में 77 केस दर्ज किए गए। सूरत में 20 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद दो स्कूलों को बंद भी करना पड़ा।
गुजरात में कोरोना संक्रमण के अब तक 277397 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 268875 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 4422 लोग कोरोना के चलते काल कवलित हो गए। अहमदाबाद में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित के सामने आए। यहां 64467 मामले सामने आए, जिनमें से 61236 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 2322 लोगों की अहमदाबाद में कोरोना से मौत हो चुकी है। सूरत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55565, वडोदरा में 31137, जबकि राजकोट में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 24150 पहुंच गई है। सूरत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 784 हैं। वडोदरा में 241 लोगों की कोरोना के चलते अब तक मौत हो चुकी है। राजकोट में 77 तथा जामनगर में 16 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।
राजकोट में लोगों को फर्जी कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट बेचने के आरोप में एक लैबोरेटरी एजेंट के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपित पराग जोशी हर जरूरतमंद व्यक्ति से 1500 रुपये लेकर कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट बेच रहा था।उप चिकित्सा अधिकारी डा. पराग चौनारा की शिकायत पर गांधीग्राम थाने में जोशी एवं अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ भादवि की संबंधित धाराओं, आपदा प्रबंधन अधिनियम और गुजरात मेडिकल प्रैक्टिशनर्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जोशी बिना लाइसेंस के होम सैंपल कलेक्शन सेंटर चलाता है। वह लोगों से उनका स्वैब नमूना लिए बगैर निगेटिव रिपोर्ट बेचता था। अधिकारी ने कहा, 'हमें जानकारी मिली कि जिस व्यक्ति के नाम से रिपोर्ट जारी की जानी होती है उसके दस्तावेज के साथ लैबोरेटरी में दूसरे व्यक्ति का नमूना भेजा जाता था।
0 Comments