Ad Code

Responsive Advertisement

सूरत में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा आज नए 582 केस







सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा साढे पांच सौ के पार पहुंच गया है। शहर-जिले में बुधवार को नए 582 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 338 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 60,222 मरीज कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 1153 की मौत हुई और 56,194 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

बुधवार को 2 की मौत, 338 हुए डिस्चार्ज

बुधवार को सूरत शहर में नए 480 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 46,138 हुई।




बुधवार को शहर के सेन्ट्रल जोन में सैयदपुरा क्षेत्र से 40 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में तथा उधना जोन के भेस्तान क्षेत्र से 78 वर्षीय पुरूष की कोरोना चिकित्सा के दौरान सिविल अस्पताल मे मौत हो गई। अब तक सूरत शहर में कोरोना से 866 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को कोरोना संक्रमित नए 316 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 43,162 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बुधवार को नए 480 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 116, रांदेर जोन से 98, लिंबायत जोन से 64, उधना जोन से 62, सेन्ट्रल जोन से 40, वराछा-ए जोन से 36, कतारगाम जोन से 33 और वराछा-बी जोन से 31 नए मरीजों का समावेश है।




जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 9707, रांदेर जोन में 7416, कतारगाम जोन में 6955, लिंबायत जोन में 4633, वराछा-ए जोन में 4678, सेन्ट्रल जोन में 4463, वराछा बी जोन में 4218 और सबसे कम उधना जोन में 4068 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 866 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 287 लोगों की मौत हुई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments