सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा साढे पांच सौ के पार पहुंच गया है। शहर-जिले में बुधवार को नए 582 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 338 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 60,222 मरीज कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 1153 की मौत हुई और 56,194 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
बुधवार को 2 की मौत, 338 हुए डिस्चार्ज
बुधवार को सूरत शहर में नए 480 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 46,138 हुई।
बुधवार को नए 480 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 116, रांदेर जोन से 98, लिंबायत जोन से 64, उधना जोन से 62, सेन्ट्रल जोन से 40, वराछा-ए जोन से 36, कतारगाम जोन से 33 और वराछा-बी जोन से 31 नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 9707, रांदेर जोन में 7416, कतारगाम जोन में 6955, लिंबायत जोन में 4633, वराछा-ए जोन में 4678, सेन्ट्रल जोन में 4463, वराछा बी जोन में 4218 और सबसे कम उधना जोन में 4068 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 866 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 287 लोगों की मौत हुई है।
0 Comments