Ad Code

Responsive Advertisement

खान -पान के शौकीन सचेत रहे ,स्ट्रीट फूड कारोबार से जुड़े 30 कोरोना संक्रमित मिले

 


पूरे भारत भर में सूरत को उसके खाने-पीने के शौक के लिया जाना जाता है। हालांकि सूरतवासियों के लिए उनका यह खाने-पीने का शौक ही खतरा बन कर सामने आ सकता है। नगर पालिका ने शहर में स्ट्रीट फूड वेंडर और रेस्टोरंट में चेकिंग करने पर एक ही दिन में 30 लोग कोरोना पॉज़िटिव निकले।

मंगलवार को मिले 30 पॉज़िटिव स्ट्रीट फूड वेंडर

सूरत में कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है।

मंगलवार को सूरत में 450 से भी ज्यादा केस सामने आए थे। तंत्र द्वारा बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी सभी कदम उठाए जा रहे है। इसीके चलते सूरत नगर निगम द्वारा अलग-अलग बिजनेस से जुड़े हुये लोगों का भी टेस्टिंग किया जा रहा है, जिससे की वह सुपर स्प्रेडर ना बन सके। जिस दौरान मंगलवार को खाने-पीने की लारियों के साथ जुड़े हुये स्ट्रीट फूड वेंडर और रेस्टोरंट में काम करने वाले 1166 लोगों की टेस्टिंग की गई थी। जिसमें 30 लोग पॉज़िटिव आए थे। इसलिए तंत्र द्वारा खाने पीने की लारी और रेस्टोरंट में और भी कडक तरीके से नियमों का पालन करवाया जाएगा। यहीं नहीं तंत्र द्वारा यह भी सख्त तौर पर दुकानों पर भीड़ बढ़ जाने पर उन्हें बंद करवाने का आदेश दिया गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments