Ad Code

Responsive Advertisement

गुजरात की इस शहर में रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा हुई मौतें गृह विभाग ने जानकारी किया 3 सालों का डाटा




रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा हुई मौतें

गुजरात (Gujarat) में पिछले तीन सालों से सितंबर 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) में 21,000 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि 46,000 से ज्यादा घायल हुए थे. ये आंकड़े गुजरात विधान सभा (Assembly) में पेश किए गए थे. राज्य के गृह विभाग ने बुधवार को विधानसभा में राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ें जारी किए.

गृह विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन सालों से सितंबर 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं में 21,529 लोगों की मौत हुई और 46,146 लोग घायल हुए. 1,257 जानलेवा हमले के साथ, सूरत ग्रामीण पुलिस के अधिकार क्षेत्र में अधिकतम मौतें दर्ज की गईं, जिसके बाद अहमदाबाद शहर में 1,075, वलसाड 998, बनासकांठा 971, वडोदरा-ग्रामीण 947, अहमदाबाद-ग्रामीण 923, भरूच जिले में 917 और सूरत शहर में 808 हैं.

सरकार ने मामले रोकने के लिए कई कदम उठाए: CM

डेटा के मुताबिक खेडा जिले में दुर्घटनाओं में कम से कम 2,349 लोग घायल हुए, इसके बाद सूरत शहर में 2,175, भरूच में 1,801, गांधीनगर में 1,794, गोधरा में 1,726 और वडोदरा ग्रामीण में 1,722 लोग घायल हुए हैं. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, जो गृह विभाग भी संभालते हैं, ने कहा कि उनके विभाग ने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. कुछ उपायों में सड़क अतिक्रमण को हटाना, प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना, शहरों में स्कूल वैन के लिए गति सीमा और नियमित जांच अभियान के बारे में अधिसूचना जारी करना शामिल हैं.

सड़क किनारे सो रहे 15 मजदूरों पर चड़ा था डंपर

गुजरात के सूरत जनवरी 2021 में ही एक डंपर ने मजदूरों को रौंद दिया था. सूरत जिले के कोसांबा में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों पर डंपर चढ़ने से 15 मजदूरों की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक 12 मजूदरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ घायलों में से तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई. घटना में मारे गए सभी मजदूर थे जो राजस्थान के रहने वाले थे. जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था.

Reactions

Post a Comment

0 Comments