गुजरात में एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. अभी हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. गुजरात की औद्योगिक राजधानी सूरत में कोराना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 1 मार्च को 64 थी, वहीं अब उनकी संख्या बढ़कर 11 मार्च को 200 के पार पहुंच गई है.
सूरत में कोरोना वायरस के 201 केस सामने आए है. अहमदाबाद में 153, वडोदरा में 95 और वहीं राजकोट में 77 केस सामने आए. इन सभी शहरों के मुकाबले सूरत से ही सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पेंशट मिले हैं. जो कि गुजरात के किसी भी शहर में अभी तक मिले मरीजों की तुलना में सबसे ज्यादा है.
सूरत में मरीजों की संख्या हुई 1 हजार के पार
सूरत में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने पैर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पसार रहा है. जिस कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. वहीं 7 जनवरी 2021 को 962 एक्टिव मरीज के बाद यानी 63 दिन बाद सबसे ज्यादा 967 एक्टिव मरीज हो चुके हैं.
सूरत में पिछले पिछले साल 9 दिसंबर 2020 को सबसे ज्यादा 212 केस सामने आए थे. इसके बाद गुरुवार को यह आंकड़ा 200 के पार पहुंचा है. अभी तक प्रदेश में 710 नए मरीजों को मिलाकर लगभग 2,75,907 केस के मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 451 स्वस्थ हुए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में अभी तक 2,67,701 मरीज ठीक होकरअपने घर जा चुके हैं.
सूरत में अभी तक लगभग 55,191 केस के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 100 मरीज स्वस्थ होकर ठीक हो चुके है. जिन्हें मिलाकर लगभग 53,087 मरीज ठीक हो चुके हैं.इसमें 40280 सूरत शहरी आबादी के और 12807 केस ग्रामीण क्षेत्र के हैं.
स्थानीय प्रशासन ने मार्केट किए गए बंद
सूरत शहर के रिंग रोड कमेला दरवाजा स्थित साई खटीक मार्केट में कोरोना के अभी तक 12 केस सामने आने के बाद से ही स्थानीय प्रशासन ने मार्केट को सील कर दिया है. और इसके साथ ही उधना जोन के गंगा फैशन और सेंट्रल जोन ने आदर्श मार्केट को भी बंद करा दिया है.
0 Comments