Ad Code

Responsive Advertisement

सूरत: ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण बढ़ा एक्टिव केस 154






नए 20 मरीज और 08 हुए डिस्चार्ज

सूरत ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को मात्र 20 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहा 08 मरीज स्वस्थ हुए। नए 20 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 13,225 संक्रमित हुए और 12,784 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। रविवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुयी, अब तक 287 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 154 एक्टिव मरीज है।

अब तक कुल 13225 पॉजिटिव, 12784 मरीज डिस्चार्ज, 154 एक्टिव केस

सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले , मांगरोल तहसील से 09, पलसाणा तहसील में 04, ओलपाड तहसील से 02, कामरेज तहसील में 02, मांडवी तहसील से 01, चोर्यासी तहसील से 01,बारडोली तहसील से 01, महुवा तहसील से 00 और उमरपाडा तहसील से 00 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।

 रविवार को ९ तहसिलों में से मात्र महुवा और उमरपाडा में कोई केस नही मिला

अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 2563, ओलपाड में 1660, कामरेज में 2685, पलसाणा में 1803, बारडोली में 2157, महुवा में 586, मांडवी में 563, मांगरोल में 1124 और उमरपाडा में 84 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं। रविवार को जिले में कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नही हुई। रविवार शाम तक जिले में कुल 13,225 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 287 की मौत हो चुकी हैं। आज कोरोना संक्रमित 08 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 12,784 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 154 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों में चिकित्सा ले रहे है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments