Ad Code

Responsive Advertisement

सूरत में कोरोना के 687 नए मरीज 5 की मौत 689डिस्चार्ज हुए

 


सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े छसौ से अधिक पहुंच गया है। शहर-जिले में शनिवार को नए 687 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 689 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 67,141 मरीज कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 1188 की मौत हुई और 62,232 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

शनिवार को सूरत शहर में नए 526 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 51,730 हुई। शनिवार को शहर के कतारगाम जोन में कोसाड क्षेत्र से 56 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में , अठवा जोन के सीटीलाईट क्षेत्र से 72 वर्षीय महिला की सिविल अस्पातल में , उधना जोन के उधना यार्ड क्षेत्र से 49 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में , उधना जोन के पांडेसरा क्षेत्र से 69 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में और सेन्ट्रल जोन के रूस्तमपुरा क्षेत्र से 67 वर्षीय महिला की सिविल अस्पातल में कोरोना चिकत्सिा के दौरान मौत हो गई।








अभी तक शहर में कोरोना से 900 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कोरोना संक्रमित नए 567 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 48,397 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

शनिवार को नए 526 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 98, रांदेर जोन से 79, लिंबायत जोन से 72, वराछा-ए जोन से 64, कतारगाम जोन से 56, उधना जोन से 56 , वराछा-बी जोन से 54 और सेन्ट्रल जोन से 47 नए मरीजों का समावेश है।

जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 10780, रांदेर जोन में 8306, कतारगाम जोन में 7594, लिंबायत जोन में 5366, वराछा-ए जोन में 5298, सेन्ट्रल जोन में 4980, वराछा बी जोन में 4761 और सबसे कम उधना जोन में 4645 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 900 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 288 लोगों की मौत हुई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments