महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 15 अप्रैल तक कोरोना के प्रतिबंध को बढ़ा दिए हैं. सरकार का कहना है कि लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे के साथ अधिकारियों की आज बैठक हुई. बैठक के बाद सरकार की तरफ से संकेत दिया गया है कि राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
हाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम ठाकरे ने कहा कि अगर लोग नहीं मान रहे तो लॉकडाउन का रोडमैप तैयार किया जाए.
सीएम उद्धव ठाकरे इसके साथ ही कोरोना से राज्य में होने वाली ज्यादा मौतें पर भी भी आशंका जताई. उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ सुविधाए कम पड़ने लगी है. इसलिए लॉकडाउन लगाना पड़ेगा.
बता दें कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ही आज रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होने जा रहा है. सरकार की तरफ से शख्त आदेश दिए गए है कि नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
0 Comments