रायबरेली में रहने वाले 98 साल के बुजुर्ग विजय पाल सिंह चने का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। उन्हें अभी तक शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला था।
कारण उनकी खुद्दारी। उन्हें किसी के आगे हाथ फैलाना पसंद नहीं है। यह बात जब जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को सोशल मीडिया के जरिए पता चली तो गुरुवार को उन्होंने विजय पाल सिंह को अपने कार्यालय बुलाया। बुजुर्ग को अपने चैंबर में बगल की कुर्सी पर बैठाया और 11 हजार रुपए नकद दिए। साथ ही शौचालय बनवाने के लिए पहली किस्त का पैसा एकाउंट में भेजा। चाय पिलाकर बुजुर्ग की मेहमान नवाजी की। बुजुर्ग विजय पाल सिंह के जीवन का यह अनमोल क्षण था। DM ने उन्हें चलने फिरने के लिए छड़ी और शॉल भेंट की तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए। अंत में DM ने हरचंदपुर के BDO की गाड़ी पर उन्हें बैठाकर घर के लिए भिजवाया।
0 Comments