Ad Code

Responsive Advertisement

सूरत: कोरोना के कारण बसे बंद होने से नौकरीपेशा और छोटे कारोबारियों को हो रही दिक्कत


सूरत शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण महानगर पालिका की ओर से सिटी बस और बीआरटीएस बस सेवा बंद कर दी गई है। सिटी बस बंद कर देने के कारण नौकरी धंधा जाने के लिए सिटी बस का उपयोग करने वाले लोगों की हालत खराब हो गई है। एक अंदाज के अनुसार प्रतिदिन सिटी बस में 2 लाख से भी अधिक लोग सवारी करते है। अब उन्हें रिक्शा में यात्रा करनी पड़ रही है। रिक्शा में संक्रमण का भय अधिक है साथ ही किराया भी ज्यादा देना पड़ रहा है। सूरत महानगर पालिका में पालिका संचालन ने सिटी बस अचानक बंद कर देने का फैसला किया है।

लोगों को नहीं मिला व्यवस्था का समय

महानगरपालिका के इस निर्णय के चलते लोगों को पहले से व्यवस्था करने का मौका भी नहीं मिला।



अब लोगों को नौकरी-धंधा पर जाने के लिए रिक्शा का ही सहारा है। रिक्शा वाले भी लोगों की मजबूरी का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। रिक्शा में भी दो की जगह 5 यात्री बैठ रहे हैं जिसके चलते और तेजी से कोरोना फैलने का भय है।

सूरत मनपा की 600 बसे दौडती हैं

सूरत महानगर पालिका में 575 सिटी बस है और बीआरएटीएस 166 है। रोड पर 600 बसे दौ़डती हैं। सूरत में सिटी और बीआरटीएस के मिल कर दो लाख से अधिक यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। इन सभी को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अन्य शहरों से आने वाले लोगों को भी बसे नहीं मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन इस बारे में खुद को लाचार बता रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments