Ad Code

Responsive Advertisement

सूरत में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण एक दिन में 484 नए मरीज, 2 की मौत


अब तक 58070 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1145, स्वस्थ हुए 54908, एक्टिव मरीज 2017

सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकडा पांचसो के करीब पहुच गया है। शहर-जिले में शनिवार को नए 484 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 304 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 58,070 मरीज कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 1145 की मौत हुई और 54908 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

सूरत का कोरोना रिपोर्ट

शनिवार को सूरत शहर में नए 381 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 44,348 हुई।


शनिवार को शहर के अठवा जोन में पार्ले पोईन्ट क्षेत्र से 67 वर्षीय महिला की युनाईटेड ग्रीन अस्पताल में तथा उधना जोन के पांडेसरा क्षेत्र से 25 वर्षीय महिला की कोरोना चिकित्सा के दौरान सिविल अस्पताल मे मौत हो गई। अब तक सूरत शहर में कोरोना से 858 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कोरोना संक्रमित नए 286 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 41,954 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

शनिवार को नए 381 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 99, रांदेर जोन से 59, लिंबायत जोन से 54, उधना जोन से 49, सेन्ट्रल जोन से 44 कतारगाम जोन से 27, वराछा-बी जोन से 25 , वराछा-ए जोन से 24 और नए मरीजों का समावेश है।

एक दिन में नए 304 हुए डिस्चार्ज

जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 9233, रांदेर जोन में 7110, कतारगाम जोन में 6713, लिंबायत जोन में 4404, वराछा-ए जोन में 4549, सेन्ट्रल जोन में 4298, वराछा बी जोन में 4092 और सबसे कम उधना जोन में 3849 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 858 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 287 लोगों की मौत हुई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments