Ad Code

Responsive Advertisement

आज का राशिफल 24 मार्च 2021 शुभ लाभ


 🕉️🕉️🕉️🕉️आज का राशिफल 24 मार्च 2021 👉👉👉🙏देखें और जाने शत्रुघ्न मिश्रा जी महाराज के साथ ये जातक कुटिल लोगों से सतर्क रहें, इन्हें हो सकता है नुकसान तथा हो जायेगे कंगाल😭😭😭😭 यहां जानते हैं किस राशि के जातकों को लाभ😄😄😄 होगा, किन्हें मिलेगी खुशखबरी। आज भगवान श्री सिद्धि विनायक गणेशजी की कृपा किन जातकों पर होगी, कैसा रहेगा आज का दिन आइए यहां जानते हैं। बुधवार 24 मार्च 2021 को आपका राशिफल कैसा रहेगा। जानिए दैनिक राशिफल के बारे में 

आज का राशिफल 24 मार्च 2021अपने नाम के प्रथम अक्षर से जाने अपना राशि और उसका रंग उसका शो सा कलर इतिहास और उपाय भी जाने कौन सा नक्षत्र पहने सब अब देखें और पढ़ें विद्वानों से परामर्श लें विशेष जानकारी के लिए,((( मूल प्रकृति ज्ञान संस्था )))के संचालक श्री शत्रुघ्न मिश्रा जी महाराज से संपर्क करें नीचे मोबाइल नंबर दिया गया है राधे राधे जय माता जी हर हर हर

👉मेष

आप काफी आत्मविश्वासी है। । आपको आज अपने सभी कार्यों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। मेहनत और धैर्य के साथ आपका दिन आज बहुत सफल सिद्ध हो सकता है। किसी की बात से ठेस लग सकती है। वाणी पर संयम रखें। अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। प्रभु की आराधना करेंगे। जरूरमंद की मदद करें।

👉राशि स्वामी मंगल

राशि नाम अक्षर अ, ल, इ

नक्षत्र चरण चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ

रंग लाल

अंक 1, 8

दिशा पूर्व

राशि धातु तांबा, सोना

राशि रत्न मूंगा, पुखराज तथा माणिक्य

वार मंगलवार, बृहस्पतिवार तथा रविवार

स्वभाव चर

तत्व अग्नि

प्रकृति पित्त

आराध्यदेव श्री हनुमान

👉वृषभ

आज मानसिक रूप से संतुलित रहने के लिए आपको ईश्वर की आराधना करनी चाहिए। आलस्य न करें। आपको कैरियर या निजी जीवन को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है। व्यवसायियों को लाभ होगा।  परिवार  के सदस्यों के सहयोग से आपके काम आगे बढ़ेंगे। विद्यार्थियों  को लाभ होगा। कार्यस्थल पर खुशखबरी मिलेगी। आर्थिक स्थिति सुधरेगी। सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं। 

👉राशि स्वामी शुक्र

राशि नाम अक्षर ब, व, उ

नक्षत्र चरण ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

रंग सफेद

अंक 2, 7

दिशा दक्षिण, पश्चिम

राशि धातु लोहा, सीसा

शुभ/अनुकूल रत्न हीरा, पन्ना, नीलम

वार शुक्रवार, बुधवार तथा शनिवार

स्वभाव स्थिर

तत्व पृथ्वी

प्रकृति वायु

आराध्यदेव मां दुर्गा

 👉मिथुन

कामकाजी लोगों का तबादला हो सकता है। आज खर्च ज्यादा होगा। किसी कार्य के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। दिनचर्या प्रभावित रहेगी। अनुभवी लोगों से संपर्क  बनाकर रखे । सकारात्मक बातचीत से  विचारों को गति मिलेगी ।  किसी भी चीज के लिए लालच न करेें।  नकारात्मकता से दूर रहें। मित्रों से मुलाकात होगी। जीवनसाथी के साथ मधुरता  बनी रहेगी। (और जानें)

👉राशि स्वामी बुध

राशि नाम अक्षर क, छ, घ

नक्षत्र चरण का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा

रंग पीला

अंक 3, 6

दिशा पश्चिम

राशि धातु चाँदी, सीसा, सोना

शुभ/अनुकूल रत्न पन्ना, हीरा, नीलम 

वार मंगलवार, वृहस्पतिवार तथा रविवार

स्वभाव द्विस्वभाव

तत्व वायु

प्रकृति सम

आराध्यदेव श्री गणेश

 👉कर्क

किसी की बातों में न आएं। आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। अनजान लोगों से सावधान रहना होगा। जीवनसाथी की मदद से आपके कार्य आगे बढ़ेंगे। कारोबार में उन्नति होगी। समय पर जिम्मेदारी पूरी कर पाएंगे। संबंधियों से मुलाकात होगी। धन लाभ होने कीसंभावना है। पैतृक मामले आगे बढ़ेगा। संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी।  

👉राशि स्वामी चंद्र

राशि नाम अक्षर ड, ह

नक्षत्र चरण ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

रंग सफेद

अंक 4

दिशा पूर्व, दक्षिण

राशि धातु चांदी, तांबा

शुभ/अनुकूल रत्न मोती, पुखराज तथा मूंगा

वार सोमवार, मंगलवार तथा वृहस्पतिवार

स्वभाव चर

तत्व जल

प्रकृति कफ

आराध्यदेव भगवान शिव

 👉सिंह

नौकरीपेशा लोगों को कुछ नुकसान हो सकता है। आप किसी कार्य को पूरा नहीं कर सकेंगे। सेहत को संतुलित रखने के लिए योग का अभ्यास करें। दूसरों से सलाह न लें,  क्योंकि दूसरों की  सलाह से आप उलझन में रहेंगे।  आपका दिन सामान्य रहेगा। अपने मन को नियंत्रित करके रखें। आज आप सकारात्मक रहेंगे।  सावधानी से खर्च करें। बजट प्रभावित रहेगा। 

👉राशि स्वामी सूर्य

राशि नाम अक्षर म, ट

नक्षत्र चरण मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

रंग गोल्डन

अंक 5

दिशा पूर्व

राशि धातु तांबा, सोना

शुभ/अनुकूल रत्न माणिक्य, मूंगा, पुखराज

वार रविवार, मंगलवार तथा वृहस्पतिवार

स्वभाव स्थिर

तत्व अग्नि

प्रकृति पित्त

आराध्यदेव श्री विष्णु

 👉कन्या

आज सामाजिक कार्यों में  हिस्सा लेंगे। कैरियर को लेकर आप किसी भी दबाव में या जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, जिससे आपको कोई नुकसान हो ।  आप अपने कौशलों को निखारने का प्रयास करें। विवादों से दूर रहें। मित्रों से मुलाकात होगी। कामकाज आगे बढ़ेंगे। जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं। धार्मिक यात्रा सफल रहेगी। विरोधी सक्रिय हो सकते हैं।  

👉राशि स्वामी बुध

राशि नाम अक्षर प, ठ, ण

नक्षत्र चरण टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

रंग हरा

अंक 1, 8

दिशा दक्षिण

राशि धातु चांदी, सोना

शुभ/अनुकूल रत्न पन्ना, हीरा तथा नीलम

वार बुधवार, शुक्रवार तथा शनिवार

स्वभाव द्विस्वभाव

तत्व पृथ्वी

प्रकृति वायु

आराध्य देव श्री गणेश

 👉तुला

आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। । आपको किसी कार्य को लेकर पुरस्कार मिल सकता है। आर्थिक स्थिति सुधरेगी। आपके कार्य में उन्नति होगी। धन लाभ होने की संभावना है। रूके हुए मामले आगे बढ़ेंगे। मित्रों के साथ मुलाकात होगी। दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगी।  आज आपके दिन की शुरुआत बेहतर रहेगी। ऑफिस में काम का दबाव ज्यादा रहेगा। वाहन चलाते समय सतर्क रहें।

👉राशि स्वामी शुक्र

राशि नाम अक्षर र, त

नक्षत्र चरण रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते

रंग सफेद

अंक 2, 7

दिशा पश्चिम

राशि धातु लोहा, चांदी

शुभ/अनुकूल रत्न हीरा, पन्ना तथा नीलम

वार शुक्रवार, शनिवार तथा बुधवार

स्वभाव चर

तत्व वायु

प्रकृति सम

आराध्यदेव मां दुर्गा

 👉वृश्चिक

आज आप जरूरमंदों की मदद करें। आपकी चिंता दूर होगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। आज आप अपनी सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। किसी कार्य के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं। किसी तनाव या काम के कारण आपके व्यवहार में कुछ चिड़चिड़ापन हो सकता है। युवाओं को लाभ होगा। नौकरी मिल सकती है। प्रसन्न रहेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगी। (

👉राशि स्वामी मंगल

राशि नाम अक्षर न, य

नक्षत्र चरण तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

रंग लाल

अंक 1, 8

दिशा उत्तर, पूर्व

राशि धातु तांबा, लोहा, सोना

शुभ/अनुकूल रत्न मूंगा, माणिक्य तथा पुखराज

वार मंगलवार, वृहस्पतिवार तथा रविवार

स्वभाव स्थिर

तत्व जल

प्रकृति कफ

आराध्यदेव श्री हनुमान

 👉धनु

आज बोलने में सतर्कता रखें। खर्च पर नियंत्रण रखना होगा।  अपनी बातचीत का विषय अपने और सामने वाले तक ही सीमित रखें। आपकी अपने करीबी लोगों के साथ  मुलाकात हो सकती है। व्यवसाय अच्छा चलेगा। नए लोगों से मुलाकात होगी। आज आपकी दफ्तर में किसी सहयोगी से कुछ  बातों पर बहस हो सकती है । निवेश के मौके मिलेंगे। संबंधियों से मुलाकात हो सकती है।  

👉राशि स्वामी वृहस्पति

राशि नाम अक्षर भ, ध, फ, ढ

नक्षत्र चरण ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे

रंग पीला

अंक 9, 12

दिशा पूर्व

राशि धातु कांस्य

शुभ/अनुकूल रत्न पुखराज तथा माणिक्य

वार बृहस्पतिवार तथा रविवार

स्वभाव द्विस्वभाव

तत्व अग्नि

प्रकृति पित्त

आराध्यदेव श्री विष्णु

 👉मकर

आज  रूके कामों के पूरा होने के संकेत मिल रहे हैं। आपको कुटिल लोगों से सावधान रहना होगा। अपनी निजी बातों की चर्चा हर किसी के साथ न करें। कुछ कार्यों के  पूरा होने से आपको आत्मसंतोष होगा। आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। कर्ज की रकम वापस मिलेगी। पारिवारिक परेशानी दूर होगी। समय पर कार्य पूरे होंगे। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। 

👉राशि स्वामी शनि

राशि नाम अक्षर ख, ज

नक्षत्र चरण भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

रंग नीला (आसमानी)

अंक 10, 11

दिशा दक्षिण

राशि धातु चांदी, लोहा

शुभ/अनुकूल रत्न नीलम, पन्ना तथा हीरा

वार शनिवार, बुधवार तथा शुक्रवार

स्वभाव चर

तत्व पृथ्वी

प्रकृति वायु

आराध्यदेव श्री शिव

 👉कुंभ

आज किसी भी  व्यर्थ का विवाद करने से बचें । बेहतर होगा कि शांत रहे। आज आपका दिन सामान्य रहेगा  आपका व्यवसाय अच्छा चलेगा। जिम्मेदारी पूरी कर पाएंगे। किसी दोस्त से मुलाकात होगी। काम के सिलसिले में यात्रा पर जाएंगे। बुजुर्गों का ख्याल रखें। सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं। आलस्य न करें। धन लाभ होने की संभावना है। प्रसन्नता रहेगी।  

👉राशि स्वामी शनि

राशि नाम अक्षर ग, श, ष

नक्षत्र चरण गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

रंग नीला (आसमानी)

अंक 10, 11

दिशा पश्चिम

राशि धातु चांदी, सोना

शुभ/अनुकूल रत्न नीलम, हीरा, पन्ना

वार बुधवार, शुक्रवार तथा शनिवार

स्वभाव स्थिर

तत्व वायु

प्रकृति सम

आराध्यदेव श्री रूद्र

 👉मीन

आज का दिन आपके लिए शानदार है। आपको कारोबार में लाभ होगा।  आप अपने परिवार के लोगों के साथ समय बिता पाएंगे। जमीन या मकान खरीद सकते हैं। ज्यादा खर्च न करके बचत पर ध्यान दें। आप में  आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपके ज्यादातर कार्य आसानी से पूरे होंगे। सगे संबंधियों से मुलाकात हो सकती है। बुजुर्गों को सेहत संबंधी दिक्कत हो सकती है।

👉राशि स्वामी वृहस्पति

राशि नाम अक्षर द, च, झ, थ

नक्षत्र चरण दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची

रंग पीला

अंक 9, 12

दिशा उत्तर

राशि धातु कांस्य

शुभ/अनुकूल रत्न पुखराज, मोती तथा मूंगा

वार वृहस्पतिवार, सोमवार तथा 

स्वभाव द्विस्वभाव

तत्व जल

प्रकृति कफ

आराध्य देव श्री विष्णु भगवान इस प्रकार से आपकी राशि और राशि तक पूर्ण तरंग दिशा और ना करने के लिए आरती आपका स्वभाव शुभ दिन आराध्य देव जिसकी पूजा करेंगे आप सब कुछ भी गलत लिखा गया है अब इसको पड़े अपने दोस्तों में शेयर करें दादा कोई भी जानकारी के लिए श्री शत्रुघ्न मिश्रा जी महाराज से संपर्क करें दैनिक राशि के बारे में जाने अपना भविष्य अच्छा बनाएं (((मूल प्रकृति ज्ञान संस्था)))) के संचालक 👉👉👉👉🕉️🕉️🕉️श्री शत्रुघ्न मिश्रा जी महाराज यूपी कुश भवन सुल्तानपुर वाले अयोध्या धाम संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा वाचक श्री राम कथा वाचक महा शिव पुराण के अंतर्गत शिव कथा वाचक कथा श्रीमद् देवी भागवत कथा वाचक इतिहास पुराणों की सत्संग कथा के लिए संपर्क करें कथा भागवत करवाना है कोई भी विषय जानकारी लेना है धार्मिक कार्यक्रम करने के लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें9265731670 दूसरा नंबर 9974317209 तीसरा नंबर 8501804094 पर कॉल करें और यूट्यूब चैनल या गूगल पर कोई भी कथा भागवत के वीडियो देखना है या कोई प्रश्न पूछना है कमेंट बॉक्स में जाइए कमेंट कीजिए बैल आइकॉन को 👆👆दबाइए तथा👆👆👆 सब्सक्राइब और 👍👍👍👍लाइक करें तथा अपने दोस्तों में शेयर करें यूट्यूब चैनल पर सर्च करने के लिए 👉👉👉👉श्री शत्रुघ्न मिश्रा जी महाराज सर्च करेंगे तो आप को समझदार में प्रोग्राम देखने को मिलेगा जय माता दी हर हर महादेव राधे राधे

Reactions

Post a Comment

1 Comments