कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी के बाद महानगर पालिका अहमदाबाद में कोरोना से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर अहमदाबाद के सभी छोटे व बड़े गार्डन को बंद रखने का फैसला किया है। काकरिया लेक तथा प्राणी संग्रहालय को भी अगले आदेश तक बंद करने की सूचना दे दी गई है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए महानगर पालिका प्रशासन ने यह फैसला किया है। इनमें अहमदाबाद के पाॅश माने जाने वाले दक्षिण बोपल, गोता चांदलोडिया, बोडकदेव घाटलोडिया, वेजलपुर, जीवराज पार्क, जोधपुर गाम, चांदखेड़ा, न्यू सीजी रोड, जूना वाडज आदि इलाके शामिल हैं।
सूरत में 230 पब्लिक गार्डन बंद
सूरत में प्राणी संग्रहालय तथा 230 पब्लिक गार्डन को बंद करने का फैसला किया गया।
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के बाद लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं पिछले 24 घंटे में करीब 1000 नए केस सामने आए जिसके बाद सूरत में जू तथा सवा दो सौ बगीचों को बंद करने का फैसला किया गया। सूरत में कोरोना से अति प्रभावित इलाकों में सार्वजनिक बस सेवा को भी बंद कर दिया गया है। अहमदाबाद में एक बार फिर कोरोना के केशव को देखते हुए 60 सोसाइटी को माइक्रो कंटेनमेंट में रुपांतरित किया गया है।
गौरतलब है कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 954 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 2,80,051 तक पहुंच गई है। दो नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,427 हो गई हे। सक्रिय मामले अब 4966 हैं। 703 नए मरीज अस्पताल के घर आने के बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 2,70,658 तक पहुंच गई है।
0 Comments