Ad Code

Responsive Advertisement

गुजरात: सूरत समेत चार महानगरों में 15 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू बढ़ाया गया

 




गुजरात में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है, क्योंकि पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन दो हजार कोरोना केस सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने सूरत समेत चार महानगरों में जारी नाईट कर्फ्यू को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में करीब 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

गुजरात में कोरोना के संक्रमण को रोकने में सरकार नाकामयाब होती दिख रही है। साथ ही रोज दो हजार से ज्यादा आ रहे मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि मंगलवार को भी करीब 2200 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। आंकड़ों की माने तो जो इस साल मौते हुई हैं वह एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं।



तो वहीं कोरोना के कारण अब तक कुल 4510 मौतें हो चुकी हैं।

इसके अलावा कुल मामलों की बात करें तो आंकड़ा तीन लाख के पार जा चुका है। सबसे ज्यादा पांच मौतें अहमदाबाद में जबकि सूरत में 4 और वडोदरा में एक मौत दर्ज की गई। दूसरी तरफ, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सूरत समेत चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। लेकिन अभी तक कर्फ्यू के समय में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि, इन चार शहरों सूरत, अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में रात 9 बजे से सुबह 6 तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments