Ad Code

Responsive Advertisement

सूरत में कोरोना संक्रमण बेकाबू, 1 दिन में नए 510 मरीज, दो की मौत और 306 हुए डिस्चार्ज



सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकडा पांचसो के पार पहुच गया है। शहर-जिले में रविवार को नए 510 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 306 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 58,580 मरीज कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 1147 की मौत हुई और 55214 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

लिंबायत और उधना क्षेत्र से दो महिलाओं की मौत

रविवार को सूरत शहर में नए 405 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 44,753 हुई।

 रविवार को शहर के लिंबायत जोन में लिंबायत क्षेत्र से 55 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में तथा उधना जोन के विजयनगर क्षेत्र से 30 वर्षीय महिला की कोरोना चिकित्सा के दौरान सिविल अस्पताल मे मौत हो गई। अब तक सूरत शहर में कोरोना से 860 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को कोरोना संक्रमित नए 293 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 2,247 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अठवा, रांदेर और लिंबायज जोन में सबसे अधिक संक्रमण

रविवार को नए 405 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 115, रांदेर जोन से 57, लिंबायत जोन से 51, उधना जोन से 42, सेन्ट्रल जोन से 41, कतारगाम जोन से 38, वराछा-बी जोन से 31, वराछा-ए जोन से 30 और नए मरीजों का समावेश है।

सूरत का कोरोना रिपोर्ट

जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 9348, रांदेर जोन में 7167, कतारगाम जोन में 6851, लिंबायत जोन में 4455, वराछा-ए जोन में 4579, सेन्ट्रल जोन में 4339, वराछा बी जोन में 4123 और सबसे कम उधना जोन में 3891 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 860 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 287 लोगों की मौत हुई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments